होनहारों को किया सम्मानित 

होनहारों को किया सम्मानित 

वाराणसी। वाराणसी के आराजी लाइन ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सिहोरवा दक्षिणी के विद्या ज्ञान परीक्षा मे 81वां स्थान पाने वाली राशि सिंह को तथा 77वां स्थान पाने वाली नंदनी यादव को मुख्य अतिथि तहसील राजा तालाब द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। 

इस  विद्या ज्ञान परीक्षा मे एक लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस मौके पर स्कूल के हेड मास्टर जय कुमार सिंह ने बताया कि हम लोग प्रतिवर्ष बच्चों को पुरस्कार बाटते है तथा प्रतिभागी बच्चों के अभिभावक को भी पुरस्कार बाटते है। 

जय कुमार ने यह भी बताया कि हर कक्षा मे प्रथम आने वाले छात्र एवं उनके अभिभावकों को भी पुरस्कार दिया जाता है ताकि बच्चों मे लग्न एवं उत्साह हो।

अंत मे व्यस्थापक ग्राम प्रधान अनिल सिंह तथा सुनील सिंह पूर्व उपाध्यक्ष वकील संघ तहसील राजा तालाब ने आये हुए क्षेत्रीय गणमान्य तथा समस्त बच्चों को धन्यवाद दिया। 

इस मौके पर ग्राम प्रधान अनिल सिंह ने बताया कि मेरी सोच है कि सिटी की किसी कान्वेंट के मुकाबले ग्रामीण अंचल के विद्यालयों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हम लोग प्रतिवर्ष होनहार बच्चों को पुरस्कार वितरण कर के उत्साह वर्धन एवं मनोबल बढ़ाते है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles