महिलाओं की सुरक्षा का नया तरीका, ऐसे कर रहे लोगों को जागरूक  

महिलाओं की सुरक्षा का नया तरीका, ऐसे कर रहे लोगों को जागरूक  

वाराणसी। महिला उत्पीड़न के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ‘यूथ टाइम फाउंडेशन’ संस्था ने एक नया तरीका इजाद किया है। संस्था के लोगों ने यह फैसला किया है कि वह प्रधानमंत्री ने संसदीय क्षेत्र में जगह जगह हाथों में बैनर पोस्टर के जरिये लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे। 

संस्था के लोगों ने साल के 365 दिन अलग अलग स्थानों पर जाकर लोगों को महिला उत्पीड़न के प्रति जागरूक करने का फैसला लिया है। बुधवार की शाम ‘यूथ टाइम फाउंडेशन’ के लोगों ने वाराणसी के सिगरा पर हाथों में ‘रेप मुक्त भारत’ के पोस्टर के साथ लोगों को जागरूक करने का काम किया। 

संस्था के लोगों ने बताया कि वो कुछ विषयों पर आगे आ रहे है जिसमे उन्होंने सरकार से अपील की है कि जब कोई बलात्कार के मामले में दोषी साबित हो जाय तो उसके लिए तुरंत सजा सुनिश्चित की जाय। सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिसमें दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने का प्रावधान हो। 

संस्था के प्रेजिडेंट अमूल्य कुमार ने काशी वासियों से अपील की कि जब भी कोई भी देखें कि लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर रहा हो तो तुरंत उसका वीडियो बनाये और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले करें। पुलिस के आने का इंतजार न करें उसके खिलाफ आवाज उठाये। 

संस्था के सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था की ये सोच है कि 365 दिन में 365 लोगों को अपने साथ जोड़े जो इस प्रकार की घटना प्रति आवाज उठा सके और वो 365 लोग घर घर जाकर लोगों से नैतिकता की बात करें।  

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles