वाराणसी के राजकीय महाविद्यालय में 2 दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
वाराणसी। वाराणसी के राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी मे 2 दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर देश के विद्यालयों, कॉलेजों, विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर, शोध छात्र, विद्वान् प्रवक्ता से सभागार भरा हुआ था।
इस मौके पर प्रोफ़ेसर भास्कर मुख़र्जी लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान विभागा अध्यक्ष BHU ने ऑनलाइन डिजिटल एजुकेशन एवं सूचना विज्ञान के बारे मे विस्तार से बताया।
पूर्व कुलपति छपरा विश्वविद्यालय ने बताया कि जीवन जीने के लिए जितना कम मे काम चल जाये उतना ही लेना चाहिए और सजीव व निर्जीव तथा उच्च शिक्षा के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि कुलपति विद्यापीठ टी एन सिंह ने कहा कि विद्यार्थी सिर्फ डिग्री हासिल कर लेने को डिग्री ना समझें, उनमे आचार विचार विवेक का भी समावेश होना चाहिए तथा छात्रों को आइन्स्टीन, गौतम बुद्ध, महात्मा गाँधी के आदर्शो को सीखना एवं अमल करना चाहिए।
उन्होंने छात्रों को उच्च शिक्षा और मोबाइल से तैयारी ना करके किताब से तैयरी करने की अपील करते हुए कहा कि नैतिकता पर मूल पर संस्कृति को ना छोड़े चाहे सभ्यता जितना भी बदल जाये।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।