केरल लौटे 35 पार्षदों को होम क्वॉरेंटाइन करने का फैसला
वाराणसी। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार जहां एक ओर देश को 14 घंटे तक लॉक्ड डाउन करने की अपील कर रही है वहीं 13 मार्च को केरल से वाराणसी लौटे 35 पार्षदों की एयर पोर्ट पर न तो स्क्रीनिंग हुयी और न ही उनका चेकअप किया गया।
जब मामला प्रकाश में आया तो वाराणसी के जिलाधिकारी ने इन पार्षदों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है। केरल के बाद ये पार्षद हैदराबाद होते हुए वाराणसी लौटे थे।
एयर पोर्ट चेकिंग न होने पर इन पार्षदों को भी हैरानी हुयी। कोरोना वायरस के खतरे को लेकर आज कल सभी जगहों पर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है मगर वाराणसी के लाल बहादुर एयर पोर्ट पर स्क्रीनिंग न होना चिंता का विषय बन गया है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।