8 जून के बाद खुलगें मंदिर, शुरू हुयी तैयारियां

8 जून के बाद खुलगें मंदिर, शुरू हुयी तैयारियां

वाराणसी। जून से अनलॉक 1 में मंदिरों को खोले जाने का फैसला लिया गया है। 8 जून के बाद से धर्म की नगरी काशी में मंदिरों को खोला जायेगा।

मंदिरों को खोले जाने की खबर को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है। मंदिरों को सेनेटाइज कराया जा रहा है। 

वाराणसी के सुप्रसिद्ध मंदिर काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर के गर्भ गृह में जाने पर प्रतिबंध रहेगा। अब भक्तों को थर्मल स्केनिंग और सेनेटाइज होने के बाद ही मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जायेगा।

गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद मंदिरों को खोले जाने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है।

काल भैरव के महंत सुमित उपाध्याय ने बताया कि मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा और मानकों के आधार पर दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी।

मंदिर के अंदर एक बार में 10 से 20 लोग ही प्रवेश करेंगे और उनके निकलने के बाद ही दूसरे लोगों को प्रवेश दिया जायेगा। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles