सावन मे घर पर रह कर कैसे करें भगवान शिव की पूजा
वाराणसी। सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और सावन के महीने में सच्चे मन से शिव की आराधना करने वालों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
कोरोना महामारी की वजह से जहां एक ओर घर से निकलने की मनाही है वहीं दूसरी ओर कावरियों की यात्रा पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
काशी के ज्योतिषाचार्य पवन त्रिपाठी ने बताया कि घर पर रहकर कैसे भगवान शिव को प्रसन्न किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि घर में शिव लिंग की विधिवत पूजा अर्चना करनी चाहिए। भगवन शिव को भांग, धतूरा और बेलपत्र बहुत प्रिय है इसलिए इन चीजों का भगवान शिव को भोग लगाए।
इसके आवला शिव का पंचामृत से स्नान कराये जिसमे गंगा जल, दूध, दही, शहद और गन्ने के रस का प्रयोग करें।
स्नान करने के बाद भगवान शिव को क्षमता अनुसार द्रव्य (पैसे) चढ़ाये , क्योंकि आज के परिवेश में सभी को धन की आवश्यकता है इसलिए द्रव्य चढाने से धन की प्राप्ति होती है।
सावन में यदि इसी प्रकार भगवन शिव की पूजा अर्चना की जाय तो निःसंतान को संतान, कुवांरी युवतियों को मनचाहा वर और निर्धन को धन की प्राप्ति होती है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।