वाराणसी में जारी है सैनिटाइजेशन महा अभियान 

वाराणसी में जारी है सैनिटाइजेशन महा अभियान 

वाराणसी। वाराणसी में बढ़ते कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सेंट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी ने महा सैनिटाइजेशन अभियान चलाया। 

वाराणसी के विभिन्न इलाकों में जाकर अपनी टीम के साथ जहां एक ओर पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कर रहे है तो वहीं कोरोना काल से बचाव के लिए  लोगों को संदेश भी दे रहे हैं। 

समय-समय पर अपने साथ लगे लोगों के हौसला अफजाई के लिए बड़े नेताओं से भी क्षेत्रवार सैनिटाइजर अभियान में उद्घाटन के लिए बुलाते रहे हैं। 

पिछले कई महीने से चल रहे इस अभियान को लगातार बरकरार रखते हुए कैंट विधानसभा के सबसे पॉश इलाके रथयात्रा चौराहा से इसकी शुरुआत की गई। 

इस संबंध में विवेक शंकर तिवारी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए महा सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि वाराणसी ने जिस प्रकार से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसको देखते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles