चाइनीज मीटर ने गुल की लाखों घरों की बत्ती
वाराणसी। 12 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे यूपी के लाखों घरों की बत्ती गुल हो गयी। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कृष्ण जन्माष्टमी पर लोगों के घरों की साजो सज्जा में भी खलल पड़ गया।
इस खराबी का ठीकरा बिजली विभाग ने प्राइवेट कंपनी एलएनटी के सिर फोड़ा है। बिजली विभाग का कहना है कि एलएनटी कंपनी के द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर के कारण ऐसा हुआ है जिसकी उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
दरअसल स्मार्ट मीटर लगाने वाली एलएनटी कम्पनी ने चीनी कंपनी जीनस से स्मार्ट मीटर लेकर घर घर लगवाने का कॉन्ट्रेक्ट लिया। वहीं 12 अगस्त को एलएनटी कम्पनी के द्वारा लगाए गए लगभग 70 प्रतिशत मीटरों में तकनीकि गड़बड़ी के कारण सप्लाई ठप पड़ गयी।
12 अगस्त को वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर और मेरठ सहित कई जिलों में बिजली सेवा बिलकुल ठप पड़ गयी। इतने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के कारण बिजली विभाग के फोन रात भर बजते रहे। वहीं इस पूरे मामले में बिजली विभाग के लोगों का कहना है कि ये गड़बड़ी मीटर लगाने वाली कम्पनी की है।
इस मामले में बताते हुए प्रांतीय अतिरिक्त महामन्त्री, विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश डॉ आरबी सिंह ने बताया कि बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का जिम्मा और देखरेख एलएनटी और ईईएसएल के पास है।
उन्होंने बताया कि पावर कारपोरेशन के अभियंताओं के पास ट्रिपिंग हो जाने के बाद जोड़ने का अधिकार नहीं है ऐसे में ट्रिपिंग का और उसके बाद आपूर्ति बहाल ना होने की सारी जिम्मेदारी निजी कंपनियों की है।
उन्होंने कहा कि निजीकरण से उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानियों की यह एक छोटी झांकी है। उन्होंने सारे प्रकरण की उच्च स्तरीय तकनीकी जांच कराने एवं निजी कंपनियों के करार रद्द करने की मांग की है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।