वाराणसी के मांझी समाज की मदद के लिए आगे आये सोनू सूद 

वाराणसी के मांझी समाज की मदद के लिए आगे आये सोनू सूद 

वाराणसी। वाराणसी में इन दिनों गंगा उफान पर है जिसके कारण बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। गंगा में बढ़ते जल स्तर के कारण सहायक नदियां भी उफान पर है और वाराणसी के साथ साथ आस पास के इलाकों को भी प्रभावित कर रही है। 

गंगा के बढ़ते जल स्तर के कारण घाटों पर नाव की सवारी कराने वाले नाविक समाज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी रोजी रोटी बिलकुल ठप पड़ गयी है। आय का एक मात्र जरिया भी गंगा की लहरों के बीच खो गया है। 

ऐसे में वाराणसी में बाढ़ प्रभावित मांझी समाज के लिए मददगार हुए सोनू सूद। सोनू सूद ने ट्वीट कर ये जानकारी सांझा की है। उन्होंने काशी के मांझी समाज के 350 परिवारों को मदद का दिलाया भरोसा। 

उन्होंने अपने ट्वीट के जरिये कहा आज से 350 परिवारों को नहीं होगी खाने की दिक्कत,आज मदद पहुंच जाएगी। 

सोनू सूद की इस पहल पर वाराणसी के नाविक समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। नाविकों का कहना है कि लॉक डाउन से लेकर अभिनेता सोनू सूद लगातार लोगों की मदद को सामने आ रहे है। हम उनके इस फैसले का स्वागत करते है और उन्हें धन्यवाद देना चाहते है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles