BHU के लापता छात्र के मामले में उलझी पुलिस, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान 

BHU के लापता छात्र के मामले में उलझी पुलिस, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान 

वाराणसी। 6 माह से लापता BHU के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र शिव कुमार त्रिवेदी के पिता मध्य प्रदेश से आकर थाने के चक्कर लगा रहे है। 

6 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक बेटे का पता नहीं चला पिता ने मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री सहित वाराणसी के जिला प्रशासन से यह निवेदन किया कि मेरे बेटे को खोज निकालिये फिलहाल ये पिता हर जगह अपने बेटे का पोस्टर लगा रहा है। 

लापता छात्र शिव कुमार त्रिवेदी के पिता ने ये दावा किया कि यदि उसका पुत्र नहीं मिला तो वो उसी लंका थाने पर जान दे देंगे।

इस मामले में जब हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया तो जिले के एसएसपी को तलब किया और छात्र के न मिलने पर पूरे थाने को लाइन हाजिर करने के साथ सीबीआई जांच की सिफारिश की बात भी कही है। 

दरअसल इस पूरे मामले में पुलिस की 112 नंबर के सिपाही के अनुसार छात्र को 13 फरवरी को थाने लाया गया उसके बाद की जानकारी उस सिपाही को नहीं है।

इस मामले में पुलिस का भी कहना है कि छात्र को थाने लाया गया था मगर छात्र के विक्षिप्त होने के कारण उसे जाने दिया गया। 

इसके बाद वो छात्र कहा गया इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। वाराणसी के वर्तमान एसएसपी अमित पाठक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। 

फ़िलहाल इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे है। छात्र के पिता को अब न्यायालय से ही उम्मीद है। 

एक पिता के अपने बेटे के लिए संघर्ष के साथ उम्मीद की डगर अभी जारी है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles