वाराणसी में दिव्यांग स्टॉल की हुयी शुरुवात
वाराणसी। वाराणसी में परिवहन विभाग और ‘दिव्यांग एक उम्मीद संस्था’ के सफल प्रयास के बाद रोडवेज स्टेशन पर दिव्यांग स्टॉल का उद्घाटन किया गया।
इस स्टॉल का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने किया।
दिव्यांग एक उम्मीद संस्था के फाउंडर विकास गुप्ता ने बताया कि उन्होंने बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिव्यांगों की सहायता कार्य की शुरुवात की है।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के स्टॉल के संबंध में लखनऊ परिवहन से बातचीत की और अनुमति के बाद प्रदेशभर के बस स्टेशनों पर दिव्यांग स्टॉल खोले जाने की मुहीम की शुरुवात हुयी है।
इस संबंध में अब तक 5 जनपदों में दिव्यांग स्टॉल खोले जा चुके है। इस प्रयास से जहां एक ओर दिव्यांगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे वहीं दूसरी तरफ दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनने में भी मदद मिलेगी।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।