छठ पूजा को लेकर योगी सरकार ने जारी की गाइड लाइन
कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर यूपी की योगी सरकार ने गाइड लाइन जारी की है।
इसके अंतर्गत संक्रमण के प्रभाव कम बनाये रखने के संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।
सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने निर्देश जारी किया कि पूजा स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया जाय।
निर्देश के अनुसार इस छठ पर्व पर महिलाओं को कोरोना के कारण घर पर ही पर्व मनाने के लिए प्रेरित किया जाय, इसके अलावा नदियों और तालाबों पर नगर निकाय और जिला प्रशासन पर समुचित व्यवस्था करने की बात कही है।
जारी निर्देश में पूजा स्थलों की साफ सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, महिलाओं के लिए चेंज रूम, एम्बुलेंस और चिकित्सकों की टीम की व्यवस्था अनिवार्य हो।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।