अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी के माँ का निधन, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
वाराणसी: रविवार रात को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी की मां शैल भट्ट का 80 वर्ष की आयु में काशी में निधन हो गया। शैल भट्ट का मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र हिमांशु भट्ट ने उन्हें मुखाग्नि दी। हिमानी शिवपुरी इन दिनों बनारस में चल रहे थिएटर ओलंपिक में अपने नाटक ‘संतति’ की प्रस्तुति देने आईं थी।
हिमानी शिवपुरी के साथ आयी थी वाराणसी
हिमानी शिवपुरी ने बताया कि उनके साथ उनकी मां भी वाराणसी आईं थी। उन्होंने बताया कि 17 मार्च को सुबह के नाश्ते के बाद मेरी मां अचानक गिर गईं। उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद ब्रेन हैमरेज की पुष्टि की थी। बता दें कि शनिवार को नाटक संतति में हिमानी शिवपुरी ने बेहतरीन नाटक पेश कर थिएटर स्प्रिट का जो नमूना पेश किया वह उपस्थित रंगमंच के कलाकारों के लिए अवर्णनीय था।
दिन भर मां की गंभीर बीमारी और अस्पताल में चक्कर लगाने के बाद शाम को एक घंटे की देरी से शुरू हुए नाटक को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी रही। दर्शकों को तो पता ही नहीं चला कि मंच पर अभिनय कर रही अभिनेत्री की मां रियल लाइफ में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। नाटक समाप्त होने पर उपस्थित कलाकारों ने हिमानी शिवपुरी के इस थिएटर स्प्रिट को झुककर सलाम किया था।