इस चर्चित गैंगरेप प्रकरण में आया एक और नया मोड़, भाजपा सांसद प्रतिनिधि पर लगे गंभीर आरोप
वाराणसी: शहर का बहुचर्चित शिवदासपुर गैंगरेप प्रकरण में एक और नया विवाद सामने आया है। इस मामले में पीड़िता और आरोपी के बिच समझौता कराने को लेकर एक सांसद प्रतिनिधि पर सवाल उठा रहे है। और ब्लैक फिल्म लगी स्कार्पियो पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटोयुक्त भाजपा का झंडा लगाकर सांसद प्रतिनिधि लिखवाकर चलने वाले सख्श का कहना है कि यदि आरोपी अपनी कीमती जमींन उसके नाम कर दे तो वह समझौता करा देगा।
इस पर चन्दन गुप्ता की माँ और शिवादपुर की ग्रामप्रधान रीता गुप्ता ने पुरे मामले जांच करने की मांग की है। इस मामले न्यायलय के आदेश पर नौ फरवरी को चन्दन गुप्ता के ऊपर गैंग रपे सहित अन्य मामलो में मुकदमा दर्ज़ किया गया था।
इस मामले में मेडिकल जांच के बाद मामला दर्ज़ किया गया था। रविवार को ग्राम प्रधान ने बताया कि खुद को पूर्वांचल के एक सांसद का एक प्रतिनिधि बताने वाले सख्श का कहना है कि यदि मैं अपनी जमींन और कार्यालय उसके नाम कर दू तो वह समझौता करा के मामले को रफा-दफा करा देगा।
भाजपा सांसद ने किया इंकार
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति का कहना है कि समझौता होते ही मुकदमा खत्म हो जायेगा और चन्दन भी आजाद हो जायेगा। उधर जिस सांसद पर यह आरोप लगाया जा रहा है जब हमने उनसे बात कि तो उन्होंने साफ़ कि, वह व्यक्ति मेरा प्रतिनिधि नहीं है, हाँ वह मेरे गांव का जरूर है, पर मुझे उसके किसी कार्य के विषय में कोई जानकारी नहीं है।
इस विषय में मंडुआडीह थाना के थानाअध्यक्ष ने कहा कि अभी हमें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर कार्यवाई की जाएगी।