बीएचयू के एमसीएच विंग के छत का एक हिस्सा गिरा, दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने किया था उद्घाटन
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य (MCH) विंग के छत का एक हिस्सा गिर गया।
MCH विंग के छत का हिस्सा शुक्रवार की दोपहर को भरभरा कर गिर गया।
इस दुर्घटना किसी को चोट नहीं आई। क्योंकि पूरा वार्ड खाली था।
MCH विंग में अभी इलाज की शुरुआत नहीं हुई है।
इस वजह से जब छत का एक हिस्सा निचे गिरा तो कुछ ख़ास हताहत नहीं हुई।
अब इसे मजदूर लगाकर ठीक करवाया जा रहा है। ताकि सोमवार से यहाँ सके।
गौरतलब है कि 15 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर आये थे।
इसी दौरान उन्होंने BHU में एक MCH विंग का उद्घाटन किया।
कोरोना के तीसरे लहार को ध्यान में रखते हुए इसकी शुरुआत की गयी।
इसमें सिर्फ महिलाओं और बच्चों का इलाज हो सकेगा।
प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन के ठीक अगले ही दिन इस विंग के छत का एक हिस्सा टूट गया है।
BHU के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. के. के. गुप्ता का कहना है कि MCH विंग के इस हिस्से में बिजली सम्बन्धी कुछ काम चल रहा है।
जिसके चलते इस हिस्से का छत टूटकर गिर गया।
क्योंकि कुछ खोल-कस किया जा रहा था।
अब देखने वाली बात होगी कि इस क्षतिग्रस्त हिस्से को कब तक ठीक किया जाता है?
सवाल है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी से उद्घाटन करवाने के लिए बगैर काम पूरा किये ही MCH विंग का उद्घाटन करवा दिया गया?
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़