उत्तर प्रदेश में वाराणसी से शुरू हुआ मिशन ग्रामोदय, शहर को साफ़-सुथरा रखने की कवायद शुरू
वाराणसी: नगर निगम की सीमा से सटे 13 शहरीकृत ग्रामों में मिशन ग्रामोदय जिला स्वच्छता समिति वाराणसी द्वारा प्रारंभ हो गया है। आपको बता दे कि मिशन ग्रामोदय का उद्देश्य है “स्वच्छता ही सेवा” यह मिशन प्रदेश स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था का वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से पहला प्रयोग है, इसकी शुरूआत बनारस के युवा आईएएस अफसर व जनपद के मुख्य विकास अधिकारी सुनील वर्मा ने किया है।
उन्होंने बताया कि मिशन ग्रामोदय के तहत वाराणसी नगर की सीमा से सटे हुए मडुवाडीह ग्राम पंचायत की प्रमुख सड़कों पर से ओपेन कूड़े के ढेर उठाने का कार्य शुरू किया जा चुका है। अब मडुवाडीह की कुछ गलियों में स्ट्रीट स्लीपिंग का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। बहुत ही जल्द इक्यूपमेंट तथा व्हीकल उपलब्ध होने पर सभी 13 ग्रामों में डोर टू डोर कलेक्शन, स्ट्रीट स्वीपिंग, नालों की सफाई तथा कूड़े के ढेरों का उठान शुरू हो जाएगा।
सीडीओ ने बताया कि इस आशय हेतु टेंडर की प्रक्रिया के तहत कियाना सलूशन एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को हायर किया गया है। कूड़ा कचरा को उठाने तथा परिवहन कर करसड़ा प्लांट ले जाने में इक्यूपमेंट, ट्रांसपोर्टेशन इत्यादि पर आने वाले खर्च का भुगतान वाराणसी नगर निगम द्वारा किया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि मिशन ग्रामोदय में ऑपरेशन कॉस्ट करीब 2.31 करोड़ रुपये आएगी।
योजना के तहत कई सफाई कार्य है शामिल
सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मिशन ग्रामोदय के तहत नालियों की साफ सफाई, बड़े नालों की सफाई, डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन, सेग्रीगेशन तथा करसड़ा प्लांट तक परिवहन का कार्य शामिल है। इसके अलावा ग्रामीणों को जागरुक करने हेतु नुक्कड़ नाटक तथा अन्य प्रचार प्रसार के तरीके अपनाए जाएंगे। बहुत ही जल्द मिशन ग्रामोदय को विधिवत लांच कर कूड़ा कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू किया जाएगा।