धरने पे बैठे भाजपा विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह अपनी ही पुलिस से हुए खफा
वाराणसी: वैसे तो दूसरे के शासनकाल में पुलिस और प्रसाशन से खफा होना कोई राजनैतिक व्यक्तियों के लिए कोई नयी बात नहीं है पर अगर कोई राजनेता अपनी ही सरकार में अपनी ही पुलिस पुलिस के खिलाफ धरने पे बैठ जाये तो मामला कुछ और ही होगा।
ऐसा ही कुछ वाकया देखने को मिला वाराणसी के पंचक्रोशी मार्ग रामेश्वर क्षेत्र में यहाँ वाराणसी के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह “औढ़े” अपने ही पुलिस वालो की अवैध वसूली से खफा होकर धरने पे बैठ गए जिससे वहा ट्रको की लम्बी कतरे लग गयी और प्रशासन को शख्त चेतवानी भी दे डाली।
साथ ही एसओ जंसा व चौकी प्रभारी रामेश्वर को भी फटकार लगायी विधायक ने धरना स्थल से ही डीएम, एसएसपी से वार्ता कर प्रतिबंधित मार्ग पर तत्काल ट्रको के संचालन पर रोक लगाने और आरोपी पुलिसकर्मियों पे तत्काल करवाई की मांग की.
इसलिए थे खफा
उनका कहना है की जंसा वाया रामेश्वर से हरहुआ मार्ग पर ट्रकों के संचालन पर पूर्णतया प्रतिबंध है फिर भी पुलिस वाले ट्रक चालकों से सुविधा शुल्क लेकर इस मार्ग पे ट्रक चलवाते है जिससे अभी तक कई दुर्घटनाये हो चुकी है जिसमे कई लोगो की जान भी जा चुकी है।
फिर भी पुलिस बेपरवाह और निर्लज्जो जैसा व्यवहार कर रही है।
करीब डेढ़ घंटे तक चले इस धरने में एसएसपी के आश्वासन पर विधायक मान गए और धरना समाप्त हो गया इस प्रदर्शन में उनके साथ अन्य लोग और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।