बनारस में हुआ कांशीराम आवास योजना के अंतर्गत घोटाला, पीएम से फरियाद कर रहे है पीड़ित
वाराणसी: वाराणसी शहर में एक नए घोटाले का सच उजागर हुआ है और यह घोटाला हुआ है कांशीराम आवास आवंटन योजना में, प्रधानमंत्री मोदी चाहे कितनी भी बात करे की देश को भ्रस्टाचार मुक्त बनना है पर कुछ लोगो पे इसका कोई प्रभाव नहीं दीखता है ऐसा ही एक वाकया खुद उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हुआ है जहा कांशीराम आवास घोटाले में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जिसमे लिस्ट में नाम होने के बावजूद कुछ नामो को टोकन से गायब कर दिया गया है।
इन लोगो के नाम हुए है गायब
दुर्गा देवी, चंदा, गुलाब, खुशबु लालमणि, गीता देवी तथा हमीदुनिशा।
इन लोगो कहना है की इन सभी ने 2017 में आवास के लिए आवेदन भरा था लेकिन लिस्ट में नाम मौजूद होने के बाद भी इन्हे टोकन नहीं प्राप्त हुआ।
वही चंदा नमक महिला का आरोप है की मेरा नाम लिस्ट में है फिर भी मुझे लकी कूपन नहीं दिया गया और अधिकारी ने उन्हें पुलिस बुलाकर वह से भगा दिया।
अब पीड़ितों का कहना है की वह अब इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय से गुहार लगाएंगे पीड़ितों ने इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियो से जांच करने का निवेदन किया है वैसे तो सूबे के मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके है भ्रस्टाचार का कोई भी प्रकरण बर्दास्त नहीं किया जायेगा अब देखना है की आखिर इनके मुद्दों पर वाकई कोई करवाई होती है या नहीं।