जर्मन जोड़े ने की बनारस में शादी, गेस्ट हाउस मालिक ने किया कन्यादान
वाराणसी: वैसे तो शादी की अजीबो-गरीब किस्से सुनने को मिलते है कभी किसी सेलेब्रटी की शादी हो या अरबतियों के बेटे-बेटियों की महंगी शादिया पर जब बात बनारस की हो तो इसका क्या कहना बनारस की हर चीज़ निराली है शादी को तो जन्मो जन्मो का साथ माना जाता है और ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश की काशी नगरी में जहा एक जर्मन जोड़ा पुरे वैदिक रीती-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध गया।
जर्मनी के रहने वाले आकिम और उनकी पत्नी आंकें भारत घूमने आये थे और बनारस शहर इन्हे इतना मनमोहक लगा की इन्होने दुबारा से शादी करने का फैसला किया और पुरे रीती-रिवाज के साथ गंगा तट पर शादी की।
गेस्ट हाउस मालिक ने किया कन्यादान
जर्मनी में रेस्टुरेंट चलने वाले आकिम ने वर्ष 2002 में आंके से शादी की थी और उन्हें अपना हमसफ़र बनाया था और बनारस आने पर यहाँ उन्होंने अपनी पत्नी को फिर से प्रपोज़ कर दिया और देखते ही देखते दोनों ने दोबारा से भारतीय परम्परा के अनुसार शादी के बंधन में बधने का फैसला किया इसमें उन्हें एक कन्यादान करने वाले व्यक्ति जरुरत थी।
इसके लिए उन्होंने अपने गेस्ट हाउस मालिक मालिक विकास मेहरोत्रा से बात की जिनके गेस्ट हाउस में वो ठहरे हुए थे उन्होंने लड़की का पिता बनकर आंकें का कन्यादान किया और शादी की रस्मे पूरी की, आकिम का कहना है की जब तक वह बनारस नहीं आये थे उनका जीवन अधूरा था अब उन दोनों को एक नया अहसास मिला है और अब वो एकदूसरे के ज्यादे करीब है।