काशी के नन्हे चोरो को किया पुलिस ने गिरफ्तार, जानिए पूरी कहानी
काशी की सुप्रशिद्ध गंगा आरती देखने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी पर्यटक बनारस आते है और महादेव की नगरी के भक्तिभाव में डूब के अपने आप को धन्य समझते है। ऐसे में बनारस की छवि बिगाड़ते है चोर उच्चके, जो की बहार से आए हुए पर्यटकों के साथ चोरी छिनैती कर काशी की छवि धूमिल कर रहे है।
पुलिस द्वारा इसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए ऐसे चोर उचक्कों पर नकेल कसते नजर आ रही है। ऐसे ही एक मामले में चौबीस घंटो के भीतर दशाश्वमेघ पुलिस ने चोरी के मामले में चोर को गिरफ्तार किया।
रविवार को जगंबरी आश्रम के पास चोरो ने आंध्र प्रदेश से आए आईथा वेकेंन्टश्वर पुत्र आईथा चन्द्रमाली निवासी दुपाडु प्रकाशम् थाना त्रिपुरा जिला प्रकाशम जनपद आन्ध्रा प्रदेश की पुत्री के गले से सोने की चैन छीन कर भाग गए। उक्त मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए लिखित तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस सम्बन्ध में थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना उपरांत प्रकाश में आये अभियुक्त सौरभ उर्फ पारस उर्फ गेनी पुत्र रवि राय निवासी डी0 32/165 देवनाथपुरा थाना दशाश्वमेध वाराणसी, मोनू उर्फ सुभम विश्वास पुत्र दीपू विश्वास नि०&बी 17/30 ए तिलभडेश्वर थाना भेलूपुर वाराणसी, रवि उर्फ मून्टू उर्फ अनुराग गांगुली पुत्र अशीम गांगुली नि०कृष्णा नगर लेन नं0 4 थाना लंका वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके कब्जे से लूट की सोने की चैन वजन 23 ग्राम 750मि0ली0ग्रा0 बरामद कर थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी/बरादमगी करने वाली पुलिस टीम में मुख्यता उ0नि0 सुरेश प्रकाश सिंह चौकी देवनाथपुरा, थाना दशाश्वमेध सहित उनकी पुलिस टीम थी।