रोहनिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंग्रेजी शराब से भरी गाड़ी हुई बरामद
वाराणसी: देशभर में हो रहे शराब के अवैध कारोबार के बीच बीते दिन दिनांक 30 /05 /2018 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के द्वारा प्रारंभ किये गए अभियान के क्रम में क्षेत्रधिकारी सदर श्रीमती अंकिता सिंह महोदय और प्रभारी निरीक्षक थाना रोहनिया श्री प्रकाश गुप्ता के नेत्तृत्व में संदिग्ध वाहन की भदवर तिराहे पर पुलिस पार्टी के द्वारा हुई चेकिंग के बीच मुखबीर सूचना के आधार पर एक टाटा 301 डीकोर को अवैध शराब इलाहाबाद से बिहार की तरफ ले जाते हुए जब्त किया गया।
गौरतलब हो कि पुलिस को उस समय सफलता मिली जब रोहनिया पुलिस द्वारा तत्काल कारवाही करते हुए एस.एम.एस कॉलेज के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गयी और जैसे ही पुलिस ने चेकिंग शुरू की उसके कुछ देर बाद ही वहां से एक सफ़ेद टाटा 301 डीकोर बंद पीकप में इलाहाबाद से आते हुए नजर आयी। पुलिस दल ने वाहन चालक को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस दल को कुचलने का प्रयास करते हुए आगे की तरफ भागने लगा पर पुलिस दल ने उसको मौके पर ही घेर कर पकड़ लिया।
जब पुलिस ने वाहन चालक से पूछताछ की तो पता चला कि गाड़ी मे अवैध अंग्रेजी शाराब लदी हुई है। जिसको बेचने के लिए बिहार ले जाया जा रहा था। जब गाड़ी के अंदर चेक किया गया तो मौके पर 1 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया व टाटा 301 डीकोर गाड़ी और साथ में 29 पेटी विस्की डबल ब्लू, इम्पीरियल ब्लू 18 पेटी, रॉयल स्टेग 60 पेटी 180 एम.एल के साथ ही 23 पेटी 750 एम.एल का रॉयल स्टेग बरामद किया गया। सभी बॉटल और शीशी पर सेल इन हरियाणा ओनली लिखा हुआ था। जिसके सबंध में स्थानीय थाना पर मुकदमा 314/18 धारा 60 एस.एक्ट वा 419/420/307 आई.पी.सी के तहत मोनू उर्फ़ राकेश पुत्र श्री संतलाल निवासी विकाश नगर थाना लाइनपार बहादुर गढ़ जिला झज्जर हिरयाणा के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।