तीन जून को आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
भदोही: तीन जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होने वाले दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में लग गया है वही दूसरी तरफ मंडलायुक्त मुरली मनोहर लाल ने बुधवार को भदोही पहुंच कर कार्यक्रम स्थल कारपेट एक्सपो मार्ट का जायज़ा लिया। उन्होने सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई से सम्बंधित तैयारियों पर अधिकारियों से मिलकर बात – चीत की और साथ ही चौरी रोड से एक्सपो मार्ट पहुंचने वाले रास्ते को दुरुस्त कराने का आदेश भी दिया है।
मंडलायुक्त अपराह्न तीन बजे नवनिर्मित एक्सपो मार्ट में पहुंचे। यहां तीनों तलो पर घूम कर उन्होंने साफ-सफाई के साथ ही साथ पेयजल आदि व्यवस्था का भी जयाजा लिया। इस दौरान मार्ट को अंतिम रूप देने में जो भी कमियां बाकि रह गई हैं, उन्हें 24 घंटे के अंदर ही अंदर सुधारने के लिए कार्यदायी संस्था को आदेशित भी किया।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को कमिश्नर ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित सभास्थल और निकास व प्रवेश द्वार पर सुरक्षा का पूरा इंतजाम करने का निर्देश दिया इन सबके अलावा मंडलायुक्त ने डीएम राजेंद्र प्रसाद से कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था वा हैलीपैड की पूरी तैयारी के बारे में सवाल किया।
इन सबके साथ ही साथ उन्होंने वक़्त रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए ऐसा भी कहा सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने हर वक़्त अधिकारियो को चौकान्ने रहने वा हर स्तर पर लापरवाही न बरतने की हिदायत भी दी।
अब देखना तो यह होगा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने तक सभी तैयारियां किस हद तक पूरी होती और सुरक्षा व्यवस्था आदि का कैसा इंतजाम किया जाता है।