वाराणसी पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए की छापेमारी
मड़ियाहूं, वाराणसी: वाराणसी के बड़ागांव थाने की पुलिस ने कजियाना व काजीकोट मुहल्ले में की छापेमारी।
जी हां सही सुना आपने पुलिस जब छापेमारी के लिए वहां गई तो पुलिस को जिन लोगों की तलाश थी वह लोग घर छोड़ कर फरार हो गए थे। पुलिस टीम में तीन दरोगा संग छह पुलिस जवान भी शामिल थे।
हम आपको बताते चले कि टीम के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार को एजाज और साहबे आलम जो की कजियाना मुहल्ला के ही निवासी है। वह दोनों एक संग बाइक से सवार होकर वाराणसी जा रहे थे। वह अभी बड़ागांव थाना क्षेत्र के बसनी बाजार के पास पहुंचे ही थे कि तभी तीन बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी जिस वजह से एजाज और साहबे आलम बाइक से वही पर गिर पड़े। उन टक्कर मारने वाले बाइक सवारों का मन सिर्फ उतने से ही नहीं भरा उन तीन बाइक सवारों ने साहेब आलम पर चाकू से कई वार पर वार कर दिए। जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद उसे ट्रामा सेंटर बीएचयू में भर्ती कराया गया है। टीम के सदस्यों के अनुसार मड़ियाहूं से ही है तीनो आरोपी हैं। जिनकी खोजबीन के लिए ही पुलिस यहां पर आई। घटना की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है। वैसे भी जमीन के विवाद को लेकर यह सब ज्यादातर होता ही है।
हम तो यही उम्मीद करते है की पुलिस उन तीन आरोपियों को पकड़ कर घटना की तह तक जा कर पता करे की आखिर ऐसा उन तीनो ने किया ही क्यों। वैसे पुलिस अपना काम बखूबी जानती है वह घटना का पता तो लगा ही लेगी और उन तीनों ने ऐसा क्यों किया उसका भी पता कर लेगी।