पूर्व बनी सड़क के दोबार टेंडर की तैयारी में लगा जिला पंचायत
जौनपुर: जिला पंचायत का ताना – बाना तो कमाल का है। हुआ कुछ ऐसा है कि एक बार फिर टेंडर किया जा रहा है पहले से बनी सड़क पर। जबकि एक बार इसकी शिकायत करने पर टेंडर निरस्त कर दिया गया था। पर अब फिर टेंडर कराने की तैयारी की जा रही है। बिट्टन देवी जो कि कटवार निवासी है ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से इसकी शिकायत की है।
बिट्टन देवी ने कहा है कि जिला पंचायत ने 21 मार्च को टेंडर निकाला था। उसमें जलालपुर ब्लाक में पक्की सड़क दूबेपुर से छितौना हरिजन बस्ती होते हुए राष्ट्रीय राज्य मार्ग तक (15.60 लाख), रेहटी धरांव मार्ग से दूबेपुर मार्ग तक (24.59 लाख), रेहटी धरांव की अवशेष सड़क (24.70 लाख), छितौना से जिला पंचायत की सड़क तक (9.50 लाख), जलालपुर दूबेपुर की अवशेष सड़क का (11.80 लाख) का टेेंडर जारी किया गया था।
हम आपको बताते चले कि 27 मार्च को इसकी शिकायत सांसद, प्रभारी मंत्री, डीएम, सीडीओ से की गई। इनमें से कई सड़को के हाल दुुरुस्त हैं इसलिए टेंडर रद्द कर दिया गया है। अब फिर उसके टेंडर की तैयारी चल रही है। राहुल सिंह अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत का कहना है कि मार्च में 382 सड़क, पुलिया अन्य के निर्माण कार्यों के लिए टेंडर निकाला गया था, जिसे कम समय की वजह से रद्द किया गया था।
सिर्फ इतना ही नहीं जिस सड़क को तैयार बताया जा रहा है, पंचायत ने उस पर कोई रूपये व्यय नहीं किए है। यदि सड़क अच्छी हालत में पाई जाती है तो जांच- पड़ताल कराकर उसे बाहर कर दिया जाएगा।
अब देखना यह होगा कि आखिर होता क्या है इस पूरे मामले में।