जौनपुर 12 से 20 जुलाई तक बंद रहेंगी यह ट्रेनें लोगों को होंगी परेशानी

जौनपुर 12 से 20 जुलाई तक बंद रहेंगी यह ट्रेनें लोगों को होंगी परेशानी

मीरगंज, जौनपुर: 14 जुलाई से 20 जुलाई तक वाराणसी-जंघई रेलवे रुट पर कपसेठी व जंसा रेलवे स्टेशन के बीच रेल दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद नान इण्टरलाकिंग होने के चलते 12 ट्रेने जंघर्ई स्टेशन पर नहीं आएंगी। वही इनमें से कुछ ट्रेने बदले हुऐ रुट से जायेंगी तो कुछ के समय मे भी परिवर्तन किया गया है।

14 से 20 जुलाई तक परसीपुर से सेवापुरी के बीच रेल दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद तक नान इण्टरलाकिंग का काम होने की वजह से मेगा ब्लाक रहेगा।

हम आपको बताते चले कि इस दौरान आठ ट्रेने रद्द कर दी गयी है। दशरथ लाल अधीक्षक जंघई स्टेशन ने बताया की 13005 हाबड़ा अमृतसर पंजाब मेल 19 जुलाई तक, 13006 अमृतसर हाबडा पंजाब 17 जुलाई तक, 14 से 20 जुलाई तक के लिए 14203/14204 वाराणसी लखनऊ इण्टरसिटी, 15017 कुर्ला से गोरखपुर काशी एक्सप्रेस 22 जुलाई तक, 15018 गोरखपुर से कुर्ला काशी एक्सप्रेस 20 जुलाई तक 54291/54292 वाराणसी प्रतापगढ़ पैसेंजर 20 जुलाई तक, 75115/75116 गाजीपुर प्रयाग के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन 20 जुलाई तक, वाराणसी लखनऊ के बीच चलने वाली पैसेंजर को 20 जुलाई तक रद्द कर दिया गया है।

बीएल पैसेन्जर इसी तरह वाराणसी से प्रतापगढ के मध्य रद्द रहेगी एवं यह ट्रेन प्रतापगढ से लखनऊ के बीच चलाई जायेगी। इसके अलावा छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस इलाहबाद मडुवाडीह के रास्ते वाराणसी, नीलान्चल एक्सप्रेस मरुधर एक्सप्रेस वाराणसी सुल्तानपुर लखनऊ के रास्ते व देहरादून जनता एक्सप्रेस वाराणसी जफराबाद फैजाबाद लखनऊ के रास्ते से चलाई जायेगी। वाराणसी नई दिल्ली काशी विश्वनाथ दोपहर दो बजे की जगह वाराणसी से 3.30 पर चलाई जायेगी। इस रुट पर जंघई से भदोही व सेवापुरी से वाराणसी के बीच पहले ही रेल दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है। अब वाराणसी -जंघई के बीच भदोही से परसीपुर के बीच ही दोहरीकरण का काम बचा है। ट्रैफिक कन्ट्रोल के लिए लगाए होमगार्ड।

मीरगंज। व्यस्त सडक पर उत्तर रेलवे ने स्थिति रेलवे क्रासिंगो पर यातायात कन्ट्रोल करने के लिए होमगार्डो को ड्युटी पर लगाया है। वे भीड़ को कन्ट्रोल करके रेलवे फाटक बंद कराने मे मदद करेंगे। जंघई फाटक व कपसेठी फाटक पर दो – दो होमगार्ड लगाये गये हैं। व्यस्त रेलवे फाटको पर बढती भीड व आये दिन फाटक तोडने की घटनाओ से निपटने के लिए उत्तर रेलवे ने आरपीएफ के माध्यम से होमगार्डो की तैनाती उन फाटको पर कर दी है जहां आए दिन फाटक तोडने की घटनाएं होती हैं।

इन फाटको पर आठ बजे सुबह से शाम चार बजे तक दो होमगार्ड तक ड्यूटी करते नजर आयेंगे। आरपीएफ कार्यालय पर इनकी हाजिरी लगाई जायेगी। होमगार्डो का काम फाटक बंद होते समय अंदर घुसने वाले लोगो को रोकना होगा तथा अन्य किसी फाटक से छेड़छाड़ को भी इन्हे देखना होगा और कोई जोर जबरजस्ती करता है तो आरपीएफ को सूचना भी देगे। जंघई आरपीएफ से सम्बन्धित मछलीशहर जंघई फाटक पर व कपसेटी फाटक पर दो – दो होमगार्ड तैनात कर दिये गये हैं। रोहताश कुमारआरपीएफ इन्सपेक्टर ने बताया कि व्यस्त फाटक ट्रैफिक कन्ट्रोल करने के लिए होमगार्डो को लगाया गया है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.