रिक्शा चालक मौत को लेकर ‘आप’ का पीएम के संसदीय क्षेत्र में प्रदर्शन 

रिक्शा चालक मौत को लेकर ‘आप’ का पीएम के संसदीय क्षेत्र में प्रदर्शन 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में पुलिस थाने में एक रिक्शा चालक की पीट-पीटकर मौत हो जाने को लेकर आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।

वाराणसी से आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल ने युवक के मौत पर कहा कि पुलिस रिक्शा चालक को पहले पुलिस चौकी ले गये फिर पुलिस ने युवक की बरबर तरीके से पिटाई की जिसकी वजह से रिक्शा चालक की मौत हो गयी। 

उनका कहना है कि पुलिस गरीब और दलित लोगो का शोषण कर रही है। यूपी में आये दिन बलात्कार और हत्या जैसी घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। 

उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार विफल साबित हुयी है। मजलूमों और गरीबों पर अन्याय की घटनाएं भी बढ़ रही है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles