वाराणसी के नाविकों के परिवारों तक पहुंची सोनू सूद की मदद
वाराणसी। नाविकों की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद फरिश्ते के रूप में सामने आये है। वाराणसी के नाविकों के लिए दरसल कोरोना महामारी और उसके बाद बाढ़ की समस्या ने नाविकों की आर्थिक स्तिथि बेहद खराब कर दी थी घर मे राशन नही था।
जिसे देखते हुए युवाओं के एक संगठन ने पहले वाराणसी जिला प्रशासन से अपील की पर वहाँ से मदद न मिलने पर इन युवाओं ने सोनू सूद को ट्विटर के माध्यम से संपर्क किया और रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे और काशी के नाविकों के परिवार की मदद करने की बात की।
उसके बाद अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट का रिप्लाई किया और 5 घण्टे के भीतर ही नाविकों के परिवार को मदद के रूप में 350 राशन किट उपलब्ध करवाया।
ट्विटर पर सोनू सूद को मदद के लिए कहने वाले युवक दिव्यांशु उपाध्याय एक सामजिक कार्यकर्ता है।
दिव्यांशु का कहना है कि जिला प्रशासन से जब इन नाविकों के परिवारों के लिए किसी भी प्रकार कि मदद नहीं मिली तब हमने सोनू सूद जी को ट्वीट किया।
उन्होने इसका संज्ञान लिया सोनू सूद ने रीट्वीट कर जवाब दिया। उसके साथ ही टीम की ओर से उन्हें फोन भी आया, जिसमें नाविकों के परिवार की लिस्ट मांगी और मात्र पांच घण्टो के अंदर 350 राशन किट भेज दिए।
अब हम सभी नाविकों के परिवार में इसे बांट रहे है। नाविकों ने सोनू सूद का दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने इन परिवारों की सुध ली।
सोनू सूद से मदद पाने के बाद काशी का नाविक परिवार सोनू सूद को धन्यवाद दे रहा है क्योंकि आज उनकी वजह से उनके परिवार की भूख शांत होगी। वाराणसी का नाविक परिवार फिलहाल सोनू सूद को फरिश्ते के रूप में देख रहे है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।