आमिर ख़ान रिलीज़ करेंगे ‘विश्वरूपम 2’ का ट्रेलर

आमिर ख़ान रिलीज़ करेंगे ‘विश्वरूपम 2’ का ट्रेलर

बॉलीवुड अभिनेता रजनीकांत की फिल्म काला ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। वही दूसरी तरफ साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हसन की फिल्म विश्वरूपम 2 का ट्रेलर अब आने वाला है। ट्रेलर को इंटरनेट पर हिंदी, तमिल एवं तेलुगु में रिलीज़ करने की ख़ास तैयारी की गयी है।

हम आपको बता दे कि 11 जून को शाम 5 बजे इंटरनेट पर कमल हसन की फिल्म विश्वरूपम 2 का ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा। विश्वरूपम 2 हिंदी एवं तमिल में शूट की गयी है, जबकि तेलुगु भाषा में इसे डब करके रिलीज़ किया जाएगा। ट्रेलर को तीनों भाषाओं में रिलीज़ करने के लिए ख़ास तैयारियां की गयी हैं।

फिल्म विश्वरूपम 2 को कमल हसन ने डायरेक्ट करने के साथ ही प्रोड्यूस भी किया है। कमल हसन की बेटी श्रुति हसन फिल्म के तमिल संस्करण को रिलीज करेंगी। जबकि तेलुगु वर्ज़न को एनटीआर जूनियर वा आमिर ख़ान हिंदी वर्ज़न के डिजिटल ट्रेलर को रिलीज़ करते नजर आएंगे। रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर रोहित शेट्टी फिल्म के हिंदी वर्ज़न को रिलीज़ करेंगे।

यह एक स्पाय थ्रिलर फ़िल्म है, जिसका प्रीक्वल अमेरिका में सेट किया गया था, जबकि दूसरे भाग की कहानी इंडिया में ही सेट है। 2013 में विश्वरूपम रिलीज हुई थी एवं अब 5 वर्षो बाद इसका दूसरा भाग आ रहा है। फिल्म विश्वरूपम 2 का फ़र्स्ट लुक पिछले वर्ष 2 मई को जारी किया गया था। फ़िल्म में कमल हसन रॉ एजेंट के भूमिका करते दिखायी देंगे, जो अपने मिशन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए विभिन्न रूप और गेटअप धारण करने का हुनर रखते है। फिल्म में राहुल बोस, वहीदा रहमान एवं शेखर कपूर अलग-अलग भूमिकाओं में दिखाई दे रहे है।

गौरतलब हो कि विश्वरूपम 2 सबसे पहले 2015 में 3 अगस्त को रिलीज होने वाली थी पर देर होने के कारण इसकी रिलीज टाल दी गई थी। बाद में 2016 में इसके रिलीज होने पर विचार गया मगर वीएफएक्स में देरी एवं आर्थिक संकट के कारण रिलीज़ फिर से अधर में लटक गयी। कमल हसन ने अपनी बात में कहा था कि फ़िल्म टेक्नीकल क्रू को पारिश्रमिक ना मिल पाने के कारण से रूकी हुई है। फिल्म विश्वरूपम 2 को इसी साल मार्च में सीबीएफसी ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया था।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.