बीजेपी में उठने लगे विरोध के सुर, एबीवीपी के ने फूंका उन्नाव कांड के आरोपी विधायक का पुतला
वाराणसी: बीजेपी के लिए संकट बना हुआ उन्नाव रेप काण्ड मामले में फिलहाल उसे कोई राहत मिलती नहीं दिख रही हैं। क्योंकि अब इस मामले को लेकर खुद बीजेपी के लोग ही उसके विरोध में उतर आये है, गुरूवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने सीएम योगी को झटका देते हुए बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का पुतला फूंका।
इस पुरे मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर मैदागिन चौराहे पर उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का पुतला फूंका। जिससे बीजेपी के भीतर उठने वाला असंतोष साफ़ देखा जा सकता है। कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री आँख खोलो लाज बचाओ, प्रदेश सरकार होश में आओ जैसे नारे भी लगाए। कार्यकर्ताओ में उन्नाव रेप काण्ड को लेकर आक्रोश साफ़ देखा जा सकता था।
इस विषय पर बात करते हुए एबीवीपी के काशी प्रांत के कार्यकारिणी सदस्य आशीवार्द कुमार दूबे ने कहा कि उन्नाव कांड की जितनी निंदा की जाये वह कम है। एक तरफ गैंगरेप होता है तो दूसरी तरफ गैंगरेप पीडि़त लड़की के पिता की हत्या कर दी जाती है। केंद्र व प्रदेश सरकार रेपिस्टों को सरंक्षण दे रही है, इस तरह के लोगो को किसी भी प्रकार से सरकार का संरक्षण नहीं मिलना चाहिए। प्रदेश में महिलाओ और बहनो की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए और यदि कुलदीप सेंगर जैसे लोग सरकार का हिस्सा बने रहेंगे तो यूपी का विकास कभी संभव नहीं है।
प्रवक्ता ने पेश की ये सफाई
आपको बता दे कि, इस मामले को लेकर बीजेपी की चारो ओर किरकिरी मची हुई है सोशल मीडिया पे भी लोग सीएम योगी पे उन्नाव में हुए घटना को लेकर सवाल खड़े कर रहे है। मामला तो यहाँ तक बढ़ गया कि खुद भाजपा के प्रवक्ता आईपी सिंह को ट्ववीट करके पुरे मामले पे सफाई देनी पड़ी। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा “सीएम योगी तो चाहते थे कि विधायक की गिरफ़्तारी हो जाये, लेकिन ऊपर से आये फ़ोन के वजह से ऐसा नहीं कर पाए।”
अब यह ऊपर वाला कौन है इसके बारे में कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है पर यदि वाकई कोई भी इस तरह के दोषियों को संरक्षण दे रहा है तो यह कितनी शर्मानक बात है, इसके विषय में आप ही सोचिये।