उन्नाव रेप कांड पर सीएम योगी ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्यों कही ये बड़ी बात

उन्नाव रेप कांड पर सीएम योगी ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्यों कही ये बड़ी बात

उत्तर प्रदेश: उन्नाव गैंगरेप कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस मामलो को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को चित्रकूट में बयान दिया है। सीएम योगी का कहना है कि एसआईटी की रिपोर्ट मिलते ही हमने दोषी अफसरों पर कार्रवाई करते हुए उन्नाव मामला सीबीआई को रेफर कर दिया है। सीबीआइ ने शायद विधायक को कल रात में गिरफ्तार भी कर लिया है।

गैंगरेप के आरोपी उन्नाव BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उनके लखनऊ इंदिरानगर स्थित आवास से सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। पॉस्को एक्ट के तहत विधायक पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आपको बता दे कि, आरोपी विधायक को सीबीआई कोर्ट में सुबह 11 बजे पेश कर सकती है।

सीबीआई ने शुरू की जांच

सीबीआई की लखनऊ इकाई ने गुरुवार देर रात आरोपी विधायक सेंगर के खिलाफ तीन केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस की सुनवाई पूरी कर ली थी, जिस पर फैसला आज दोपहर 2:00 बजे सुनाया जाएगा।

विधायक के भाई पर भी है गंभीर आरोप

विधायक के खिलाफ एसआईटी द्वारा दर्ज कराए गए रेप केस के साथ ही विधायक के भाई अतुल सिंह द्वारा पीड़िता के पिता के साथ मारपीट और जेल में उनकी मौत का मामला शामिल है। सीबीआई एसपी राघवेंद्र वत्स ने यूपी पुलिस से संबंधित कागजात ले लिए हैं।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.