वाराणसी: एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के कारण रनवे से वापस लौटा विमान
वाराणसी: सोमवार की रात एयर इंडिया के विमान आईएक्स 183 में लाल बहादूर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी आ गई। जिस वजह से रनवे से ही विमान को वापस लौटना पड़ा। शारजाह जाने वाले यात्रियों को विमान में खराबी आ जाने के बाद एयरपोर्ट के टर्मिनल में रात भर के लिए रोक कर रखा गया।
विमान की खराबी को दूर नहीं किया जा सका
रात में यात्री टर्मिनल में खाने पीने की कोई सुविधा न होने के कारण काफी गुस्सा हो गये और हड़कंप मचा दिया। यात्रियों को शहर में स्थित होटलों में ठहरने के लिये मंगलवार की सुबह एयरलाइंस मैनेजमेंट ने भेज दिया। पर तकनीकी खराबी जो कि विमान में थी वह दूर नहीं की जा सकी। होटलों में ही सभी यात्री ठहरे हुए हैं।
अपने निर्धारित समय से छह घंटे देरी से पंहुचा विमान
सोमवार को अपने निर्धारित समय से छह घंटे देरी से शारजाह से वाराणसी जाने वाला विमान एयरपोर्ट पर पहुंचा। शारजाह के लिये उड़ान भरने से पहले वा वाराणसी पहुंचने के बाद विमान की जांच में मालमू हुआ कि तकनीकी खराबी आ गई है। जिसके बाद उसको सही किया गया एवं रात 12.30 बजे विमान आईएक्स 183 एप्रन से रनवे पर 185 यात्रियों को लेकर गया।
एटीसी से पायलट ने किया संपर्क
पायलट को फिर रनवे पर पहुंचने के बाद विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी हुई जिस वजह से एटीसी से पायलट ने संपर्क साध कर एप्रन पर वापस विमान को लाकर खड़ा कर दिया। एप्रन पर विमान को खड़ा कर देने के बाद विमान से सभी यात्रियों को उतारा गया और फिर टर्मिनल भवन में बिठा दिया गया।
यात्रियों ने मचाया हड़कंप
टर्मिनल भवन की अधिकांशतः दुकानें रात हो जाने की वजह से बंद हो गई थी जिस कारण कोई भी खाद सामग्री यात्रियों को नहीं मिल सकी। जिस कारण एयरपोर्ट पर रात में यात्रियों ने खूब हड़कंप मचाया। किसी तरह समझा बुझाकर क्रोधित यात्रियों को शांत करवाया गया। मंगलवार की सुबह उसके बाद तकनीकी खराबी दूर ना होने के चलते यात्रियों को एयरलाइंस मैनेजमेंट ने शहर में स्थित अलग-अलग होटलों में रुकने के लिये भेजा दिया।