समायोजन प्रक्रिया को लेकर शिक्षकों द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन
वाराणसी: बुधवार को शिक्षकों ने स्कूलों में सरप्लस शिक्षकों की चल रही समायोजन प्रक्रिया को लेकर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारु रुप से चलाने को लिए विरोध प्रदर्शन किया। इन सबके बीच सारनाथ का मेन गेट शिक्षकों द्वारा बंद कर दिया गया। उन्होंने डायट हाल में भी इसका विरोद जाहिर किया।
शिक्षकों से अधिकारियो ने की बातचीत
एसपी सिटी, एडीएम सिटी, एसीएम चतुर्थ शिक्षकों के बढ़ते प्रदर्शन को देख मौके पर जा पहुंचे। फिर शिक्षकों से अधिकारियो ने बातचीत की। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने शिक्षकों की तरफ से अपनी मांगें रखीं। साथ ही उनके द्वारा यह बात भी कही गई कि यदि उनकी रखीं मांगे ना मानी गई तो आंदोलन के साथ बहिष्कार भी जारी रखा जायेगा।
इस प्रकार रही शिक्षकों की मांगें
शिक्षकों द्वारा कहा गया कि उनकी पदोन्नति के आधार पर समयोजन किया जाए। साथ ही कहा कि यथाशीघ्र उन 198 एससी शिक्षकों का वेतन बहाल किया जाए जिनका डिमोशन करके वेतन काट दिया गया था। अपनी मांग में उन्होंने कहा कि लगभग 400 शिक्षकों को नगर क्षेत्र के पास के विद्यालयों पर जो कि 2017-18 में अंतर्जनपदीय से आये थे नियुक्ति की गई थी उन्हें ककोय वेतन नहीं मिला है ऐसा किस नियुक्ति व समायोजन के आधार पर किया गया था।
रिक्त है पदोन्नति की स्थिति
तकरीबन 700 शिक्षकों के पदोन्नति की स्थिति प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय में रिक्त है, साथ ही जनपद में शिक्षकों के समायोजन की कोई स्थिति नहीं है। जिसका की समायोजन पदोन्नति कर किया जाए। वाराणसी में 2006 से लेकर आज तक पदोन्नति नहीं की गई जबकि हर जनपद में हर साल पदोन्नति की जा रही है।