बीएचयू के अफगानी छात्रों का टूटा परिवार से संपर्क, भारत सरकार से लगाई मदद करते रहने की गुहार
वाराणसी। अफगानिस्तान में तालिबान का कब्ज़ा हो चूका है। इसके चलते वाराणसी के बीएचयू में पढाई कर अफगानी छात्रों को अपने परिवार की चिंता सताने लगी है। इन छात्रों ने बताया कि उनका अपने परिवार से बीते रविवार के बाद से संपर्क नहीं हो पाया है। उनको अपने परिवार की चिंता सत्ता रही है। इन अफगानिस्तानी छात्रों ने भारत से गुहार लगाई है कि भारत सरकार पहले जैसे ही आज भी अपगनिस्तान की इस बुरे वक़्त में मदत करता रहे।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एमएससी द्वितीय वर्ष के एक अफगानी छात्र शमीनुल्लाह ने कहा कि जैसे हालात दिख रहे हैं,उससे ये तो साफ है कि अफगानिस्तान की रक्षा करना मुश्किल है। मगर हम फिर भी भारत सरकार से मांग करते हैं कि वे अफगानिस्तान की इस बुरी परिश्थिति में मदत करता रहे। भारत से हमारी यही उम्मीदें है कि वो अफगानिस्तान में अपने प्रोजेक्ट को जारी रखे और अफगानिस्तान की मदद करें। उसने कहा कि 1996 से 2008 तक तालिबान का जो सिस्टम हमलोगों ने देखा है उसे कोई भी अफगानी स्वीकार नहीं करता और ना ही करेगा।
वहीं बीएचयू के एक दूसरे अफगानिस्तान के काबुल के रहने वाले स्टूडेंट शमीउल्लाह ने भी कहा कि अफगानिस्तान की जनता तालिबान की सरकार स्वीकार नहीं करेगी। उसने कहा कि अफगानिस्तान का नागरिक होने के नाते मैं भी उस सरकार को स्वीकार नहीं करूंगा। वहां की सरकार ने लोगो की स्वतंत्रता छीन ली है। वहां की सरकार ने वहां के नागरिकों को अब मजदुर बना लिया है। साथ ही उसने कहा कि हम जिंदा रहे या ना रहे लेकिन उस सरकार के लिए हम कभी भी साथ नहीं होंगे। पाकिस्तान और दूसरे देशों के इशारे पर अफगानिस्तान को बर्बाद करने के लिए ऐसा किया गया है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।