चुलबुल सिंह के निधन के उपरान्त शोक संतप्त परिवार को सांत्वना बंधाने पहुंचे राजा भईया
वाराणसी: पूर्व विधायक उदयनाथ ‘चुलबुल’ सिंह के शरीरान्त पश्चात शोकाकुल परिवार ढाढ़स बंधाने बुधवार अपराह्न विधायक राजा भइया कपसेठी हाउस पहुंचे। इस अवसर पर राजा भइया ने भाजपा विधायक सुशील सिंह के पिता चुलबुल सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री महेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि अर्पित करने को कुछ अन्य नेता भी पहुँचे
बुधवार को देर शाम कपसेठी स्थित भाजपा विधायक सुशील सिंह के आवास पर पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’, पूर्व मंत्री नारद राय, प्रदेश के कबीना मंत्री महेंद्र सिंह, विधायक रविंद्र कुमार तिवारी, पूर्व एमएलसी राजदेव सिंह, पूर्व एमएलसी जसवंत सिंह, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, पूर्व विधायक मधुबाला पासी पंचतत्व में विलीन चुलबुल सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
दिवंगत चुलबुल सिंह के कपसेठी आवास पर राजा भैया
दिवंगत चुलबुल सिंह को राजा भइया द्वारा बताया क्रांतिकारी नेता
बीते दिनों को याद करते हुए दिवंगत चुलबुल सिंह को विधायक राजा भइया ने क्रांतिकारी नेता बताया, तो वहीं कुछ लोगों ने ज़मीनी नेता बताया, जिसकी पहुँच ग्रॉसरूट लेवल पर सबसे ज्यादा थी।इन नेताओं ने पूर्व विधायक उदयनाथ ‘चुलबुल’ सिंह के निधन को पूर्वांचल के लिए अपूरणीय क्षति बताया। नेताओं का मानना है कि पूर्वांचल के ग्रामीण इलाकों की जितनी गहरी पकड़ पूर्व विधायक चुलबुल सिंह की थी,उतनी गहरी पकड़ किसी भी अन्य नेता की नहीं हो सकती
इस दौरान विधायक सुशील सिंह और उनके भाई सुजीत सिंह को भी सभी नेताओं ने सांत्वना दिया।