आसुस ने भारत में लांच किया अपना ये दमदार लैपटॉप, जानिये कीमत और क्या है ख़ास
ताइवान की कंप्यूटर निर्माता कंपनी आसुस ने अपना नया लैपटॉप भारतीय बाजार में लांच किया है, इस लैपटॉप का नाम है आसुस Vivobook S14 है। ये लैपटॉप आपको इंटेल के सातवे जनरेसन के 1 वेरिएंट कोर I3 और आठवे जनरेसन के 2 वेरिएंट कोर I5 और I7 में उपलब्ध है।
विवोबुक एस 14 को फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 44,990 बताई गयी है जो की लॅपटॉप के फीचर्स के हिसाब से एक अच्छी डील साबित हो सकती है।
आसुस ने इस इस लैपटॉप को पिछले साल अगस्त में हुए IFA 2017 में लांच किया था। इस लैपटॉप में 14 इंच की कम बेजल वाली फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, साथ ही साथ इसमें इसमें आंखों की सुरक्षा के लिए आईकेयर मोड दिया गया है जो आँखों की सुरक्षा के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
ये है Vivobook S14 के फीचर्स
- 8GB डीडीआर4 रैम
- 256GB वे 1TB स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा
- फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मल्टीटच टचपैड विंडोज 10 होम
- Wi-Fi 802:11 a/b/g/n/ac
- ब्लूटूथ, दो USB 2:0 पोर्ट
- 1 USB 3:0, 1 USB 3:1 टाइप-सी
- 1 HDMI पोर्ट
कंपनी को उम्मीद है यह लैपटॉप भारतीय बाजार में काफी सफल साबित होगा, इस लैपटॉप को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है और इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 44990 रुपये है।