बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत छात्राओं को किया गया गुल्लक वितरण

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत छात्राओं को किया गया गुल्लक वितरण

वाराणसी। भारत में प्रधान मंत्री द्वारा बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ नाम से योजना चलाई गयी, ‘यह एक ऐसी योजना है जिसका अर्थ “कन्या शिशु को बचाओ और इन्हें शिक्षित करो” है। कन्या शिशु के लिए जागरूकता का निर्माण करने के लिए और महिला कल्याण में सुधार करने के लिए शुरू किया गया। 

इसके साथ ही देश में लगातार घट रहे लिंगानुपात पर काबू पाने, बेटियों को सुरक्षा करने और उन्हें शिक्षित करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है। लगभग सभी का उद्देश्य बेटियों की दशा में सुधार लाने और बेटियों के प्रति समाज की संकीर्ण सोच को बदलने से जुड़ा हैं। कुछ इस तरह की ही  बेटी उत्थान से जुड़ी मुहीम काशी से सामने आयी है

परमानंदपुर स्थित अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के छात्राओं को प्राचार्या अनीता सिंह ने बाल दिवस के अवसर पर छात्राओं को डेढ़ सौ गुल्लक बांट कर एक अनोखा अभियान चलाया है और हर दिन खुद से गुल्लक में 5 – 5 रुपए डालकर पैसे एकत्रित कर उस पैसे को पढ़ाई के प्रति खर्च करने का संदेश भी दिया है।

इस अवसर पर डा० अनीता सिंह ने बताया कि 1 अप्रैल 2018 से इस अभियान को चलाती चली आ रही हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ है।  गुल्लक बैठकर यह संदेश देना चाहती हैं कि पाई पाई जुटाना है विद्याधन को पाना है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई जिले जिनमे मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, सोनभद्र, भदोही, अंबेडकरनगर, गोरखपुर आदि मैं अभियान चला चुकी हैं और अब तक 1850 गुल्लक बांट चुकी है।

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles