वाराणसी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन

वाराणसी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन

वाराणसी। आज पूरे उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री के द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया हैं। इसीक्रम में आज वाराणसी में भी रोहनिया के आरजी लाइन ब्लॉक स्थित सभागार में सामूहिक विवाह आयोजन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत किया गया। आयोजन में रीती रिवाजो के साथ शादी संपन्न कराई गयी। साथ ही सभी नव विवाहित जोड़ो को जीवन यापन में प्रयोग होने वाले घरेलू सामान भी उपलब्ध कराये। 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत इस आयोजन में कुल 32 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ। आयोजन में मुख्य रूप से रोहनिया विधायक नीलरतन पटेल नीलू सहित अधिकारी व् स्थानीय लोग मौजूद रहे।

रोहनिया विधायक नीलरतन पटेल नीलू ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के अंतर्गत  यह सामूहिक विवाह आयोजित किया गया है।  जिसमे 32 जोड़ो की शादी कराई गई एंव उनके मंगल भविष्य की कामना की गयी।

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles