उन्नाव कांड पर योगी सरकार पे बरसे अजय राय, बोले रोगी मानसिकता वाली है योगी सरकार
वाराणसी: अबतक उन्नाव दुष्कर्म मामले में भाजपा विधायक की गिरफ्तारी ना होने पर वाराणसी में कांग्रेस ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। पूर्व विधायक अजय राय ने योगी सरकार और पुलिस पर अपराध संरक्षण का आरोप लगाते हुए कहा कि योगी जी के राज में एक घृणित अपराध हुआ है, जिसपर सरकार को शर्म आनी चाहिए।
आप को बता दे कि, अजय राय ने योगी सरकार की बुराई करते हुए कहा कि इस घृणित अपराध में आरोपी भाजपा विधायक को कानूनी कार्रवाई से बचाने में जैसा रोगी मानसिकता का परिचय दिया जा रहा है, वह बेहद शर्मनाक हैं। अजय राय ने कहा है कि यह मामला जब आम आदमी से जुड़ा होता है।
सरकार में उडाई कानून की धज्जियाँ
तब पुलिस आरोपी को पकड़ने में जरा भी देर नहीं करती हैं लेकिन अब इस मामले में कानून पीड़िता की शिकायत पर किसी को भी गिरफ्तार कर मुकदमा क्यों नहीं कायम कर रही है। अब यहां सरकार के दबाव में विधायक को खुली छूट देकर कानून के शासन की धज्जी उड़ाई जा रही।
प्रदेश सरकार ने बरती कोताही
अजय राय ने कहा कि सरकार का नारा था “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”, किंतु वह नारा ‘विधायक बचाओ, बेटी की अस्मत संग बाप की जान भी गंवाओ’ का रूप ले चुका है। अदालती प्रक्रिया में विधायक की निजी जिम्मेदारी कानूनन अपने आप को निर्दोष साबित करना हैं पर सरकार की जिम्मेदारी तो है कि वह पीड़ित को न्याय दिलाये ना की उसे आत्मदाह पर विवश करे।
सरकार ने इस पुरे मामले में सिर्फ कोताही बरती है और यदि प्रदेश सरकार अब भी इस मामले को लेकर करवाई नहीं करती तो हम सरकार के खिलाफ आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।