चुनाव देखकर अखिलेश को आई आजम खान की याद , 5 अगस्त को लखनऊ में निकालंगे साइकिल यात्रा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब सक्रिय हो चुके हैं।
ज्यादातर ट्विटर पर ही दिखने वाले अखिलेश यादव अब सड़क पर उतरने का मन बना चुके हैं।
अखिलेश यादव आने वाले गुरूवार यानी 5 अगस्त को साइकिल यात्रा निकालेंगे।
अखिलेश यादव का यह साइकिल यात्रा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगी।
मंगलवार यानी आज समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर इस साइकिल यात्रा की जानकारी दी गई है।
सपा ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि “बेलगाम महंगाई। किसानों पर काले कृषि कानूनों की मार। बेरोजगारी से बेहाल नौजवान। आरक्षण पर “संघी प्रहार”। चरम पर अपराध और भ्रष्टाचार। जनाब आजम खां जी को जेल। के मुद्दों पर भाजपा की “डबल इंजन” सरकार के खिलाफ 5 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी लखनऊ में निकालेंगे साइकिल यात्रा।”
इस ट्वीट में कुल 6 मुद्दों का जिक्र किया गया है।
जिसमें कृषि कानून से लेकर महंगाई तक को शामिल किया गया है।
सपा ने कहा है कि आजम खान को जेल भेजे जाने के खिलाफ भी यह साइकिल यात्रा होगी।
इस बात को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।
समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव अब तक आजम खान की गिरफ्तारी पर आक्रामक तरीके से विरोध करते हुए नहीं दिखे हैं।
लेकिन अब अखिलेश यादव इसके विरोध में राजधानी लखनऊ में साइकिल यात्रा निकालने जा रहे हैं।
बता दें कि इसे आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।