बनारस में मनी मनमोहक होली, विदेशी सैलानीयो ने भी जमकर लिया बाबा की बूटी का आनंद
वाराणसी: वैसे बाबा की काशी नगरी में क्या होली क्या दिवाली यहाँ तो हर दिन ही एक नया उत्सव देखने को मिलता है। पर जब 2 मार्च को होली का त्यौहार देशभर में मनाया जा रहा था तो बनारस में होली के दिन मदमस्त करने वाला नज़ारा दिखा, जिसमे चहुओर लोग होली के रंग में सराबोर दिखे जिसमे क्या देशी और क्या विदेशी सभी ने जमकर होली के त्यौहार का आनंद लिया।
और बनारस में तो हर व्यक्ति दिल से राजा ही होता क्योंकि बनारस की भाषा ही है “का राजा”, और इस होली के त्यौहार पर वाराणसी के घाटों पर विदेशी सैलानी भी होली के रंग में सराबोर होकर एकदूसरे पर अबीर-गुलाल उड़ाते दिखे।
इसके अलावा विदेशियों ने बनारस के होली के हुड़दंग में शामिल होकर बच्चे ऑर महिलाओं संग जमकर होली का आनंद लिया, साथ ही कुछ ने तो बनारसी अंदाज़ में बाबा की बूटी का भी जमकर आनंद लिया तो कुछ ने छककर भांग वाली ठंडाई भी पी।
भले ही देशभर में ब्रज की होली मशहूर हो पर बनारस की होली की भी अपनी अलग ही पहचान है, जो शिवरात्रि के पर्व से ही शुरू हो जाती है। उसके बाद रंगभरी एकादशी के दिन तो स्वयं महादेव भी अपने भक्तगणों के साथ होली खेलते है जिसमे सिर्फ मनुष्य ही नहीं भूत-प्रेत भी शामिल होते है।
और इसी तरह इस बार भी काशी में होली के त्यौहार का समापन हुआ, जिसमे क्या युवा क्या बुज़ुर्ग और विदेशी सैलानी सब ही होली के रंग में डूबे नज़र आये।