Amit Shah वाराणसी में 8 फरवरी को करेंगे कार्यकर्ता सम्मलेन
वाराणसी: बनारस में अभी अभी प्रवासी भारतीय सम्मेलन संपन्न हुआ है। जिसके अंतर्गत काशी नगरी में बहुत सारे दिग्गज़ नेता उपस्थित रहे और अब जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्यादा दिन शेष नहीं है। ऐसे में सभी पार्टी के कार्यकर्ता मन टटोलने में लगे हुए है। मौजूदा समय में इसी क्रम में 8 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष Amit Shah प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में कार्यकर्ता सम्मलेन में भाग लेंगे।
दो फरवरी को जा रहें है देहरादून
हम आपको बता दे कि Amit Shah जहां 8 फ़रवरी को काशी आ रहे है। वहीं दो फरवरी को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देहरादून भी जा रहे है। 8 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष Amit Shah काशी क्षेत्र के 15 ज़िलों के कार्यकर्ताओं से मुखातिब होकर लोकसभा चुनाव में कार्य संबंधी टिप्स देने के साथ ही उनके मन की बात भी जानेंगे।
6 हज़ार सक्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
ज्ञात करावा दे कि पार्टी पदाधिकारियों की माने तो कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए जगह का चुनाव किया जा रहा है। बड़ी जगह की तलाश आयोजन के लिए जारी हैं क्योंकि इस सम्मेलन में काशी प्रांत के तकरीबन 15 ज़िलों के 6 हज़ार सक्रीय कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
सम्मेलन के लिए स्थान का किया जा रहा निरीक्षण
बता दे कि इस संबंध में पदाधिकारियों ने अभी तक कटिंग मेमोरियल मैदान और जगतगंज डिग्री कालेज सहित शहर के बीचों बीच स्थित बेनियाबाग मैदान का भी निरीक्षण किया है। वहीं 29 फरवरी को चंदौली में पूर्वी यूपी के भाजपा पार्टी के प्रभारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रसाद नड्डा आ रहे हैं जहां पर वह अगली रणनीति पर कार्यकर्ताओं के साथ काम करेंगे।