जल्द ही बन सकता है गैर भाजपा मोर्चा, चंद्रबाबू नायडू ने की अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात
2019 में होने वाले लोकसभा चुनावो को अन्य पार्टियों ने अपनी कवायद तेज़ कर दी है जिसमे चुनाव से पहले गैरभाजपा मोर्चा बनाने के लिए आँध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी अपनी तरफ से तैयारी शुरू दी है। इसी मामले को लेकर आज उन्होंने ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सयोंजक अरविन्द केजरीवाल से भी मुलाकात की है।
आपको बता दे कि सीएम चंद्रबाबू नायडू अपने दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के क्रम में शामिल किये जाने को लेकर संसद के विभिन्न दलों के कई नेताओ से मुलाकात की और अपनी मांगो को उनके सामने रखा। इससे पहले मंगलवार को इस मामले में नायडू भी ममता बनर्जी की सियासी लाइन लेते हुए राज्यों में सबसे मजबूत विपक्षी पार्टी की अगुवाई में भाजपा के खिलाफ मोर्चा बनाने का सुझाव देते हुए नेतृत्व के मुद्दे को फिलहाल ठंडे बस्ते रखने को कहा है।
छोटे दलों से भी साथ आने की अपील
टीडीपी के मुताबिक चंद्रबाबू नायडू ने पवार से भाजपा के खिलाफ सभी दलों को एक मंच पर लाने की अपील की है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में भजपा को शिकस्त देने के लिए राज्यों को आधार बनाने और मजबूत क्षेत्रीय दलों की अगुवाई में छोटे दलों को भी साथ लेकर चुनाव लड़ने का सुझाव दिया है। इस दौरान उन्होंने एनसीपी पार्टी की सुप्रिया सुले, तारिक अनवर और अपना दल की अनुप्रिया पटेल, अकाली दल की हरसिमरत कौर और कांग्रेस के सचिन पाइलट से भी मुलाकात की और भजपा के खिलाफ बनने वाले मोर्चे पर चर्चा की।
वरिष्ठ भाजपा नेता से भी की गुपचुप मुलाकात
इस सब के बीच ख़ास बात यह रही कि संसद भवन में नायडू और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने भी एकांत में बातचीत की। दोनों वरिष्ठ नेताओ की यह मुलाकात लोगो के लिए चर्चा का विषय बना रहा।