अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने लौह पुरुष को दी श्रद्धांजलि
वाराणसी। रविवार को अपना दल (एस) जिला इकाई चंदौली द्वारा अखंड भारत के शिल्प भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 69 वीं परिनिर्वाण दिवस मनाते हुए श्रद्धांजलि जनपद के चकिया विधानसभा में दी गई।
इस सभा के मुख्य अतिथि राम लखन पटेल (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री आवास विकास परिषद उत्तर प्रदेश) ने लौह पुरुष के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभा को संबोधित किया।
राम लखन पटेल ने कहा कि खंड खंड भारत को अखंड स्वरूप देने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल जी से प्रेरित होकर डॉ.सोनेलाल पटेल ने अपना दल (एस) का निर्माण किया जिनकी बेटी अनुप्रिया पटेल (सांसद मिर्जापुर) हर बात को गंभीरता से लेते हुए देश की सबसे बड़ी पंचाय में रखने का कार्य करती हैं।
राम लखन पटेल ने कहा कि चाहे वह किसानों के का मामला हो या आरक्षण का मामला हो सभी को बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ निभाने का काम अनुप्रिया पटेल ने किया है।
सभा का समापन करते हुए जिलाध्यक्ष उदित नारायण पटेल ने उत्तर प्रदेश के विश्व स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी करने पर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूती से कार्य करने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में मुख्यतः अखिलेश राजकुमार, पंचम पटेल, मो0 फहीम, गुरु चौहान, अशोक बागी और वैभव मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”