अभिनेत्री अरीना डे टीवी शो ‘राधाकृष्ण’ के प्रमोशन के लिए पहुंची काशी
वाराणसी: अभिनेत्री अरीना डे टीवी शो ‘राधाकृष्ण’ के प्रमोशन के लिए काशी पहुंचीं। यह सीरियल हर सोमवार से शनिवार रात नौ बजे एक अक्तूबर से प्रसारित होगा। राधा-कृष्ण के प्रेम का संदेश फैलाने के लिए सीरियल के पहले स्टार भारत ने एक अनोखी बांसुरी यात्रा की शुरुआत की है। हम आपको बताते चले कि 10 फीट की बांसुरी यात्रा वृंदावन-मथुरा से शुरू की गई जो बुधवार को काशी से होकर इलाहाबाद के लिए रवाना हो गई।
पहला हिंदी प्रोजेक्ट है अरीना का
स्टार भारत के शो मुस्कान में अरीना सिंगल मदर आरती का किरदार निभा रहीं अरीना का यह पहला हिंदी प्रोजेक्ट है। बुधवार को स्टार भारत के नए शो राधाकृष्ण के प्रमोशन के लिए अरीना काशी आई थीं। सीरियल में अरीना डांसर की भूमिका अदा कर रहीं है। पहली बार काशी आई अरीना बताती है कि मेरे वास्तविक जीवन से बहुत अलग है आरती का किरदार। मैं सीरियल में मां की भूमिका अदा कर रहीं हूं। वहीं वास्तविक जीवन मैं बहुत चुलबुली एवं बेपरवाह हूं साथ ही मैं अपनी मां पर निर्भर रहती हूं।
पहली बार आई बनारस
पहली बार मैं बनारस आयी हूं जब मैंने यह बात अपनी मां को बताई तो उन्होंने मुझे बनारसी साड़ी लाने को कहा। अरीना कोलकाता के बाद सीरियल मुंबई इंडस्ट्री में काम करने के परिवर्तन को लेकर कहती है कि मेरे लिए दोनों इंडस्ट्री एक जैसी ही है। मैं भाग्यशाली हूं की मुझे मुंबई जैसे शहर में भी बहुत सपोर्टिव लोग मिले।
एक अक्तूबर से होगा प्रसारित
भारतीय संस्कृति की सबसे लोकप्रिय प्रेम कथाओं में से एक है स्टार भारत का सीरियल राधाकृष्ण यह नि:स्वार्थ प्रेम की महागाथा है भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी की। यह सीरियल हर सोमवार से शनिवार रात नौ बजे एक अक्तूबर से प्रसारित होगा। स्टार भारत ने सीरियल के पहले राधा-कृष्ण के प्रेम का संदेश फैलाने के लिए एक अनोखी बांसुरी यात्रा की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से राधाकृष्ण के पवित्र प्रेम का अनुभव हर इंसान होगा।