एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स में पदक जीत नीलू मिश्रा का हुआ भव्य स्वागत
वाराणसी: एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स में दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीतने वाली भारत की शान नीलू मिश्रा का कहना है कि खेल का एक घंटा अनिवार्य रूप से होना चाहिए स्कूल और कालेजों में। यदि हमे खेल के क्षेत्र में अपने देश को आगे ले जाना है उसको खेलों में मजबूती देनी है तो ऐसा करना ही होगा।
प्रेस वार्ता के दौरान सांझा की यह बातें
नीलू मिश्रा जो कि बुधवार को मलेशिया से लौटी है उन्होंने विद्या विहार कालोनी में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सफलता तभी प्राप्त हो सकती है जब आप उसको लक्ष्यों में बांट कर उसके लिए छोटे-छोटे कदम आगे बढ़ाते है। सफलता प्राप्त करने का कोई भी शॉर्टकट नहीं होता है।
यहां से निकलेंगे कई अच्छे एथलीट
नीलू मिश्रा जो कि अब तक 57 राष्टीय एवं अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकी है उन्होंने कहा कि इस साल इनकी संख्या 70 तक पहुंचानी है। वहीं रामअवध यादव जो कि नीलू मिश्रा के कोच है ने कहा है कि वाराणसी में सिंथेटिक ट्रैक का होना अनिवार्य है। आने वाले समय में कई अच्छे एथलीट यहां से निकलेंगे।
अधिकारियों द्वारा किया गया स्वागत
बुधवार को सुबह लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट बाबतपुर मलेशिया से पहुंचने पर उनका स्वागत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों द्वारा किया गया।
बाबतपुर और मलदहिया पर भी हुआ स्वागत
नीलू मिश्रा का स्वागत बाबतपुर और मलदहिया पर डा.ओपी सिंह, तिलकराज कपूर, संतोष पहलवान, स्वतंत्र मिश्रा, साकिब भारत, आलोक शबनम एवं किरण समेत आदि लोगों द्वारा भी किया गया।