वाराणसी में सेना भर्ती के नाम पर ऐठता था नौजवानो से पैसे, खुद को बताता था सैन्याधिकारी
वाराणसी: वाराणसी में सेना भर्ती के नाम पर लोगो से पैसे ऐठने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है चौबेपुर पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है, पकड़ा गया ठग नौजवानो को अपने झांसे में लेकर सेना भर्ती के नाम पर उनसे पैसे ऐठने का काम करता था।
पुलिस के द्वारा बताया गया की अपराधी युवको से सेना भर्ती के नाम पर उनसे ठगी करता था और उन्हें फ़र्ज़ी ज्वाइनिंग लेटर दे देता था। इस सम्बन्ध में पिंडरा क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्रनाथ यादव ने बताया की अक्टूबर 2017 से इलाके में बेरोजगार युवको को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पे ठगा जा रहा है।
इस सम्बन्ध में चौबेपुर में मुकदमा दर्ज़ किया गया था पुलिस इस फर्ज़ीवाड़े में सलिप्त व्यक्तियों की तलाश कर रही थी जांच के बाद इस फर्ज़ीवाड़े में चौबेपुर थाने के पंडापुर गांव के राजेश यादव का नाम सामने आया था।
मुखबिर के सुचना के आधार पे की गयी थी छापेमारी
पुलिस ने मुखबिर की सूचना आधार पर छापामारी की जिसमे में राजेश यादव को चौबेपुर बाज़ार से फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, फर्जी मोहर और पैड के साथ पकड़ा गया।
पकड़ा गया व्यक्ति राजेश यादव बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर गिरोह के सदस्य बड़े सैन्य अधिकारी बनकर अभ्यथियों को साक्षात्कार, शारीरिक दक्षता तथा परीक्षा लेकर फर्जी ज्वांइग लेटर देकर एवज में लाखों रूपये ऐठकर रांची, पटना, गोवाहाटी तथा अन्य स्थानों पर प्रशिक्षण के नाम पर बार-बार बुलाकर भेजते है।
पुलिस ने अभियुक्त राजेश यादव के ऊपर 653/17 धारा 420,467,468,471,504,506 में मुकदमा दर्ज़ करके जेल भेज दिया है।