वाराणसी पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, 25000 कार्यकर्ताओ को करेंगे सम्बोधित
वाराणसी: आज वाराणसी में संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने 6 दिवसीय दौरे पर पहुच गए है जिसको देखते हुए उनके रुट पर सुरक्षा व्यस्था चौकस कर दी गयी है, आपको बता दे की संघ प्रमुख को केंद्र सरकार के ओर से Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुयी है। मोहन भागवत पटना से रेल मार्ग द्वारा कैंट रेलवे स्टेशन पहुचे,जहां आरएसएस के पदाधिकारियों ने संघ प्रमुख का स्वागत किया गया। मोहन भागवत कैंट रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लालपुर स्थित ट्रेड फेसेलिटी सेंटर के लिए रवाना हुए जहा उनको अगले छह दिनों तक रुकना है।
कांग्रेस ने लगाया सत्ता के दुरपयोग का आरोप
आपको बता दे कि 15 फरवरी से 21 फरवरी तक संघ प्रमुख मोहन भागवत खुद वाराणसी में रहकर लोकसभा चुनावी तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे साथ ही स्वयंसेवकों और संघ के पदाधिकारियों के साथ बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं की क्लास लेंगे। इसके साथ ही संघ प्रमुख मोहन भागवत वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 18 फरवरी को काशी के करीब 25 हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे जिसको लेकर कांग्रेस के क्षेत्रीय नेताओ ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
कैंट रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लालपुर स्थित ट्रेड फेसेलिटी सेंटर के लिए रवाना होते
आपको बता दे की संघ प्रमुख के दौरे को लेकर कल से ही बवाल मचा हुआ जहा कांग्रेस के क्षेत्रीय नेताओ द्वारा संघ प्रमुख के लालपुर स्थित ट्रेड फेसेलिटी सेंटर रुकने के वजह से सरकार पर सत्ता के दुरपयोग का आरोप लगाया गया है उनके दौरे को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया गया और उनके तय रुट के हिसाब से ट्रैफिक का विशेष रूप से सञ्चालन किया जायेगा।