अशोका इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी & मैनेजमेंट कॉलेज में शुरू हुआ अभ्युदय-18, युवाओं में दिखा जोश
आज के आधुनिक समय में इंसान भागदौड़ में इस कदर व्यस्त हो इस कदर व्यस्त हो चुका है कि खुद को फिट रखने के लिए जिम जाने के अलावा उसके पास वक्त ही नहीं है। जबकि हम सभी जानते हैं जिम जाने से ज्यादा कारगार हैं योगा करना यदि प्रतिदिन नियमित रूप से इंसान अपने भागदौड़ वाली जिंदगी से कुछ वक्त योगा के लिए निकाल ले तो उसके जीवन की आधी कठिनाइयां यूं ही खत्म हो जाएंगी। योग के महत्त्व और उसके फायदे को यूथ के बिच बताने के लिए अशोका इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी & मैनेजमेंट के वार्षिक कार्यक्रम अभ्युदय की शुरुआत ‘योग दिवस’ के रूप में आज हुई।
जिसमें बनारस के चर्चित योग गुरु पुष्पांजलि शर्मा ने कॉलेज के विभिन्न छात्र-छात्राओं एवं फैकल्टी को योग करवाया इसके साथ ही पुष्पांजलि जी ने बताया कि लोगों में यह भ्रांति है कि योग सिर्फ सुबह के समय किया जाता है, योग दिन में किसी भी समय कर सकते हैं बस खाने का चार,छह घंटे अंतर् रखना चाहिए।
अशोका इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी & मैनेजमेंट कॉलेज में आज से शुरू हुए अभ्युदय-18 कार्यक्रम के बारे में कॉलेज के वाईस चैयरमैन अमित मौर्या ने बताया कि अभ्युदय कार्यक्रम हमारा वार्षिक कार्यक्रम हैं जिसमे की सांस्कृतिक, खेल, विज्ञान प्रदर्शनी होती हैं आज इसका पहले दिन योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा हैं इसके बाद विभिन्न खेल होंगे, और कल मैराथन दौड़ होंगे और 25-26 फरवरी को विज्ञान की प्रदर्शनी हैं जिसमे सोलर कार, ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन इत्यादि छात्रों के बनाये गए अविष्कार को प्रदर्शित किया जायेगा।
इसके बाद 27 फरवरी को इंटर कॉलेज प्रतियोगिता होगी जिसमें पूर्वांचल भर के कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे और अंतिम दिन 28 फरवरी को बॉलीवुड नाईट हैं जिसमे हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव बतौर मुख्या अतिथि आएंगे।