डीरेका कर्मचारी नेता टी मुकेश की हत्या का मुख्य आरोपी पंकज सिंह उर्फ डब्लू राय आया गिरफ्त में

डीरेका कर्मचारी नेता टी मुकेश की हत्या का मुख्य आरोपी पंकज सिंह उर्फ डब्लू राय आया गिरफ्त में

वाराणसी: 23 जनवरी को हुए डीरेका कर्मचारी नेता टी मुकेश की हत्या में मुख्य आरोपी बबलू राय के भाई पंकज सिंह उर्फ डब्लू राय को गिरफ्तार कर लिए गया है।
SSP वाराणसी आर के भारद्वाज ने बताया कि कानपुर से एसटीएफ द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी महज एक अफवाह थी असल में डब्लू राय की गिरफ्तारी वाराणसी से हुई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹25000 नगद पुरस्कार दिया गया है।

क्या है पूरा मामला
23 जनवरी 2018 को डीरेका परिसर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था और अपराधियों ने डीरेका कर्मचारी नेता टीके मुकेश की रात को उनके परिसर स्थित आवास  के पास गोलियों से छलनी  कर के हत्या कर दी थी और कंदवा गेट के तरफ से भाग निकले जिसने पुलिस की व्यस्था और प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए थे।

हत्या के पीछे की वजह
टी मुकेश ने यूनियन पद के लिए रवि नारायण सिंह उर्फ बबलू राय को हराया था जिससे बबलू राय का भाई डब्लू राय नाराज था जिसके वजह से टी मुकेश की हत्या हुई।

टी मुकेश 2016 में बने थे कर्मचारी परिषद के नेता। कर्मचारी परिषद के सदस्य अमर सिंह के सर्विस आफ रिमूव होने के बाद दूसरे नम्बर पर होने पर के कारण इनको कर्मचारी परिषद का सदस्य 2016 में बनाया गया था। टी मुकेश के पद पर आने की वजह से ठेकों में बादशाहत कम हो रही थी।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.