रूस के दागेस्तान में इस्लामिक कट्टरपंथ समर्थक ने किया हमला, 5 महिलाओ की मृत्यु
दागेस्तान.रूस के दागेस्तान प्रान्त के एक चर्च में गोलीबारी हुई है। हमले में पांच महिलाओं की जान चली गयी है, हमला किस कारण से किया गया है इसका पता नहीं चल पाया है। हमले को एक स्थानीय मुस्लिम कट्टरपंथी द्वारा अंजाम देने की बात सामने आयी है। साथ ही इसमें आईएसआईएस का हाथ होने की भी आशंका है, जवाबी करवाई में पुलिस ने आरोपी युवक को मार गिराया।
आईएसआईएस इससे पहले भी रूसी सरकार को चेचन्या में चल रहे संघर्ष को लेकर हमले की चेतावनी दे चुका है, हलाकि रूस की ख़ुफ़िया एजेंसिया अभी इस मामले की जांच कर रही है और इसमें आईएसआईएस का हाथ होने से इंकार कर रही है।
पुलिस के अनुसार इस्लामिक कट्टरपंथ से प्रभावित था युवक
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता जलिना मुर्तजालिएवा ने न्यूज एजेंसी तास को बताया कि चार महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गयी पांचवीं महिला की मौत अस्पताल में हुई। स्थानीय मीडिया और अधिकारियों ने बताया कि यह कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकी का काम है।
बताया जा रहा है कि यह मुस्लिम बहुल इलाका है और हमलावर स्थानीय युवक है इसलिए पुलिस और एजेंसिया हमलावर युवक को इस्लामिक कट्टरपंथ से प्रभावित मान रही है। प्रांतीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि आरोपी ने शिकार करने वाली बंदूक से अंधाधुंध गोलीबारी की। इस वारदात में चार अन्य महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं।